केजरीवाल सरकार ने बीजेपी के निर्माणाधीन दफ्तर पर चल रहे निर्माण कार्य को बंद कराने का दिया आदेश..

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बीजेपी के निर्माणाधीन दफ्तर पर चल रहे निर्माण कार्य को बंद कराने का आदेश दिया साथ ही पांच लाख का जुर्माना भी लगाया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ये कार्रवाई की है। मालूम हो कि डीडीयू मार्ग स्थित बीजेपी के निर्माणाधीन दफ्तर पर कार्रवाई हुई है। बीते दिनों दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए निर्माण और विध्वंस कार्यों पर रोक लगाई गई है।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने मंगलवार को निर्माण एजेंसी लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड पर शहर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर लगाए गए निर्माण और विध्वंस कार्य पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने के लिए 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के छापे से पहले निर्माण स्थल गेट पर ‘भारतीय जनता पार्टी सभागार’ लिखा हुआ था। छापेमारी की कार्रवाई के बाद आनन फानन में इसे ढक दिया गया।

राय ने संवाददाताओं से कहा, ‘कार्यकर्ताओं ने कहा कि कार्य भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय से संबंधित है। हमें अभी इसकी पुष्टि करनी है। यह सीएक्यूएम के आदेशों का पूर्ण उल्लंघन है। हमने निर्माण एजेंसी एलएंडटी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।’

दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अधिकारियों को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है। इसके मद्देनजर अब आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर सभी तरह के निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) द्वारा जारी नए आदेश में कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों (सीएक्यूएम) में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत कार्रवाई करने के लिए उप-समिति ने आज एक आपातकालीन बैठक की।

बता दें कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता में मंगलवार सुबह थोड़ा सुधार आया और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में रहा। राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामन्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, शहर का एक्यूआई सुबह करीब सवा नौ बजे 266 दर्ज किया गया। दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक सोमवार रात आठ बजे 361 था।
    
 शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 को ‘मध्यम’, 201 और 300 को ‘खराब’, 301 और 400 को ‘बहुत खराब’, तथा 401 और 500 को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com