दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का अपने ही पूर्व सहयोगियों पर अटैक जारी है. AAP सरकार से बर्खास्त होने के बाद से ही अरविंद केजरीवाल पर हमलावर रहे कपिल ने अब दावा किया है कि दिल्ली में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन में हुए कथित घोटाले में शामिल व्यक्ति ने संजय सिंह और आशुतोष की रूस यात्रा का खर्च उठाया था. इसके साथ ही कपिल ने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण से माफी मांगते हुए AAP को केजरीवाल मुक्त करने में साथ आने का आह्वान किया है.

कपिल मिश्रा ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि संजय सिंह और आशुतोष को शीतल सिंह नामक व्यक्ति रूस लेकर गए थे. इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया, ‘क्या केजरीवाल को पता है शीतल सिंह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन का बिजनेस करते हैं. दिल्ली में 400 करोड़ का हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट घोटाला हुआ. हमारी सरकार ने कमेटी बनाकर रोज़माटा कंपनी को बैन किया गया था और ठेके रद्द करने को कहा गया था.’
कपिल ने अरविंद केजरीवाल पर प्रहार करते हुए पूछा, ‘ आखिर क्या डील हुई कि कंपनी के ठेके रद्द नहीं किए गए और इस कंपनी के पार्टनर शीतल सिंह AAP नेताओं को रूस लेकर गए.’
कपिल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने 5 लोगों की विदेश यात्रा को लेकर चुप्पी साधे हैं और मुझे बीजेपी एजेंट क्यों बोल रहे हैं. AAP के बागी कपिल ने इसके साथ ही पार्टी को केजरीवाल मुक्त करने का आह्वान किया.
प्रशांत-योगेंद्र से हाथ जोड़कर मांगी माफी
कपिल ने इसके साथ ही प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव से माफी मांगते हुए आम आदमी पार्टी की सफाई अभियान में उनके साथ आने को कहा. कपिल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव से हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहता हूं. मैंने अरविंद केजरीवाल का अंधभक्त बनकर उनके लिए जो अमर्यादित बातें बोलीं, उसके लिए माफी मांगता हूं. उन्होंने इन दोनों पुराने AAP नेताओं से उनके साथ आने का आह्वान करते हुए ‘लेट्स क्लीन आप’ अभियान की घोषणा की. उन्होंने लोगों से आम आदमी पार्टी की सफाई के अभियान में साथ देने के लिए मोबाइल नंबर 7863037300 पर मिस्ड कॉल देने को कहा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal