सुरक्षाकर्मियों ने चिली पाउडर फेंकने वाले शख्स को पकड़ लिया है। इस बीच धक्का-मुक्की में केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर चिली पाउडर फेंका गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केजरीवाल की आंख में चिली पाउडर गिरा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक केजरीवाल दिल्ली सचिवालय में अपने दफ्तर में आए थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री एक बैठक से आ रहे थे और अपने चैंबर में जा रहे थे। चैंबर के बाहर युवक खड़ा था। वह माचिस की डिबिया में चिली पाउडर लेकर आया था। पुलिस ने चिली पाउडर फेंकने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे आईपी एक्सटेंशन पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। आरोपी का नाम अनिल कुमार शर्मा बताया जा रहा है।
2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी सुषमा स्वराज, जानिए वजह…
बता दें कि इससे पहले भी केजरीवाल के साथ इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। इससे पहले दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने केजरीवाल पर स्याही फेंक दी थी। एक रैली के दौरान ऑटो चालक ने केजरीवाल को थप्पड़ भी मारा था। आप नेता राघव चड्ढा ने इसे केजरीवाल की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal