नर्इ दिल्ली। दिल्ली नगरनिगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार हुर्इ है आैर भाजपा जबरदस्त बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता में लौटी है। एेसे वक्त में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आैर आम आदमी पार्टी पर दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा द्वारा ट्वीट कर ली गर्इ चुटकी खूब सुर्खियों में है। हालांकि उन्होंने चुनाव परिणाम के एक दिन पहले ये ट्वीट किया था।
दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने र्इवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा था कि यदि दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार गए तो र्इंट से र्इंट बजा देंगें। इसी बयान पर तंज कसने के लिए दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा ने उन्हें दो र्इंट भेजी है। बग्गा ने अरविंद केजरीवाल को भेजने के लिए ये र्इंटे र्इ काॅमर्स साइट अमेजन के जरिए बुक की हैं।
केजरीवाल जी ने कहा है जी अगर हार गए तो ईंट से ईंट बजा देंगे।हार तो उनकी निश्चित है इसलिए मैंने उपहार मे 2 ईंट भेजदी है,घर बैठ कर बजाते रहे pic.twitter.com/NHcm8a6f5b
— Tajinder Pal S Bagga (@TajinderBagga) 25 April 2017
बग्गा ने केजरीवाल आैर आप पर तंज कसने के लिए र्इंट के आॅर्डर आैर बिल को ट्वीट किया है। इसके साथ बग्गा ने लिखा है, ‘केजरीवाल जी ने कहा है जी अगर हार गए तो ईंट से ईंट बजा देंगे।हार तो उनकी निश्चित है इसलिए मैंने उपहार में 2 ईंट भेज दी है, घर बैठ कर बजाते रहे।’
साथ ही बग्गा ने कहा कि उन्होंने अच्छी क्वालिटी की र्इंटें भेजी हैं, जिसकी कीमत 320 रुपए है। हम आपको बता दें कि दिल्ली नगरनिगम चुनावों में भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। वहीं इस मुकाबले में आप दूसरे आैर कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal