केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो बार खत लिख चुके हैं. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना से 10 गुनी बड़ी और व्यापक है. अपने पत्र में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली सरकार के इस दावे को खारिज किया है. केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि उनकी दिलचस्पी दिल्ली की जनता के कल्याण में नहीं है.