वादा किया है तो निभाना ही पड़ेगा, केजरीवाल जी को कल आना ही पड़ेगा. यह कहना है अमर कॉलोनी के उन व्यापारियों का जिनकी 23 दिन पहले दुकानें सील कर दी गई हैं. जिस वक्त दुकानें सील की गई थी उसके एक दिन बाद 9 मार्च को इन तमाम व्यापारियों से मिलने के लिए खुद केजरीवाल अमर कॉलोनी आए थे. उन्होंने वादा किया था कि अगर 30 मार्च तक यह दुकानें डी-सील नहीं हुई तो वह उनके साथ भूख हड़ताल पर बैठकर धरना देंगे.
हालांकि, केजरीवाल से संपर्क करने का इन व्यापारियों ने कई बार प्रयास किया, लेकिन अभी तक CM के यहां से पुष्टि नहीं हुई है. अभी तक की जानकारी यह है कि 31 मार्च को अरविंद केजरीवाल हरियाणा में होंगे.
लेकिन व्यापारियों का सवाल है कि वह हमारे मुख्यमंत्री हैं, लिहाजा जब हम पर मुसीबत पड़ी है तो उन्हें हमारे साथ खड़ा होना ही पड़ेगा. 8 मार्च को अमर कॉलोनी की दुकानों को सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी की सिफारिशों पर सील कर दिया गया था. तब व्यापारियों का धंधा तो चौपट हुआ ही, उनके साथ काम करने वाले तमाम लोग भी बेरोजगार हो गए.
सुप्रीम कोर्ट में अब इस मामले में 2 अप्रैल को सुनवाई होनी है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अरविंद केजरीवाल व्यापारियों से किए वादे को निभाएंगे या फिर वादा हवा-हवाई ही साबित होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal