केजरीवाल बोले कि पंजाब की शांति और कल्याण के लिए यहां अरदास करने आए हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीरवार को अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। दरबार साहिब के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वे पंजाब की शांति और कल्याण के लिए यहां अरदास करने आए हैं।
श्री हरिमंदिर साहिब करोड़ों लोगों की श्रद्धा का केंद्र है। यहां नतमस्तक होना मेरे लिए भी सौभाग्य की बात है। जेल से निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल पहली बार पंजाब आए हैं। उन्होंने अमृतसर में भगवंत मान के साथ एक रोड शो भी किया। इस दौरान उनके साथ अमृतसर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप धालीवाल और बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक मौजूद थे।
केजरीवाल पहुंचे पंजाब भाजपा सत्ता में लौटी तो एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कर देगी खत्म
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार शाम को श्री हरिमंदिर साहिब में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। मीडिया से रूबरू केजरीवाल ने कहा- मैं पंजाब की शांति और कल्याण के लिए यहां अरदास करने आया हूं। इस दौरान आप सुप्रीमो ने यह भी दावा किया कि अगर भाजपा को लोकसभा में बहुमत मिलता है तो वह एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण खत्म कर देगी।
उन्होंने कहा कि मैं जेल वापस जाऊंगा या नहीं, यह सब आप पर निर्भर करता है। अगर आप झाड़ू का बटन दबाते हैं तो मुझे जेल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में बटन दबाते समय यह याद रखें कि आप केजरीवाल की आजादी के लिए वोट कर रहे हैं या फिर जेल भेजने के लिए। जब आप झाड़ू का बटन दबाते हैं, तो याद रखें कि आप इसे संविधान और देश को बचाने के लिए दबा रहे हैं। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे।
जेल से जमानत पर आने के बाद अरविंद केजरीवाल पहली बार पंजाब पहुंचे। उन्होंने अमृतसर में भगवंत मान के साथ पार्टी उम्मीदवार कुलदीप धालीवाल के पक्ष में एक रोड शो भी किया। इस दौरान लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए केजरीवाल ने कहा कि माझा बहादुरों की धरती है। यहां के लोग हमेशा सच व न्याय का साथ देते हैं।
अन्याय के खिलाफ हमेशा माझा के लोगों के आवाज उठाई है। माझा व पंजाब के बहादुरों ने कभी भी अत्याचार का समर्थन नहीं किया, बल्कि उसके खिलाफ संघर्ष किया है। अब फिर एक बार माझा के लोग अत्याचारों के खिलाफ अपनी शक्ति दिखाएंगे और जुल्म व अत्याचार करने वालों को मुंह की खानी पड़ेगी। इस दौरान अमृतसर जिले के सभी विधायक, मंत्री, पार्टी पदाधिकारी व अलग-अलग विभागों के चेयरमैन भी रोड शो में मौजूद थे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
