केएमपी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, मोदी ने किया बडा खुलासा इस वजह से लटका था एक्सप्रेस वे जानिए केएमपी की खासियत..

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत लोगों को बधाई देकर की और कहा कि ये दोनों योजनाएं दो तस्वीरों को याद करने का अवसर हैं- ये तस्वीर बीजेपी सरकारों के कार्यसंस्कृति की है, हमारे कार्य करने के तरीकों की है। कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे निर्धारित समय से तीन माह पहले सोमवार को देश को सुपुर्द कर दिया। इसके लिए पीएम मोदी गुरुग्राम के सुल्तानपुरी गांव पहुंचे और मनोहर लाल खट्टर के साथ इस योजना और एस्कॉट्स मुजेसर और बल्लभगढ़ मेट्रो सेक्शन को हरी झंडी दिखाई। केएमपी एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया। इसके चालू होने से दिल्ली-एनसीआर में विकास के नए द्वार खुल गए हैं।


वहीं दूसरी तस्वीर ये दिखाती है कि पहले की सरकारों में कैसे काम होता था। पहले की सरकारों ने इसे पूरा होने में 12 साल लगा दिए। जब कॉमन वेल्थ गेम्स हुए थे तब इसका उपयोग होना था लेकिन जैसी खेलों की गति हुई वैसी ही इस एक्सप्रेस-वे की गति हुई। लटकाने भटकाने वाली संस्कृति ने हरियाणा और पूरे दिल्ली-एनसीआर का कितना नुकसान किया। यह एक केस स्टडी है कि पहले की सरकारें कैसे जनता के पैसे बरबाद करती थीं।

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली में लगने वाला ट्रैफिक काफी कम हो जाएगा। साथ ही ये भी बताया कि देश के अन्य हिस्सों में भी ऐसी ही कोशिशें हो रही हैं कि सड़कों पर से ट्रैफिक कम किया जा सके वो भी पर्यावरण का ध्यान रखते हुए। उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेसवे से प्रदूषण पर भी लगाम लगेगी।

इस दौरान उन्होेंने ये भी कहा कि कांग्रेस सरकार से ज्यादा हमारे कार्यकाल में हाईवे व सड़कें बनीं। पहले 1 दिन में 12 किलोमीटर हाईवे बनता था लेकिन आज 27 किलोमीटर प्रतिदिन के स्तर से काम होता है। पीएम ने बिना इंजन वाली ट्रेन टी-18 का भी उल्लेख किया। पीएम मोदी ने हल्दिया से हावड़ा वाटरवे का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों का असर ये हुआ है कि हवाई चप्पल पहनने वालों में हवाई जहाज में बैठने का हौसला आया है।

हमारी सरकार में 1 लाख से अधिक पंचायतें ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ीं लेकिन उनके कार्यकाल में सिर्फ 59 पंचायतें ही जुड़ सकीं। कौशल विश्वविद्यालय के बारे में बताते हुए पीएम ने कहा कि यहां के पढ़े छात्र जीरो डिफेक्ट वाले उत्पाद बनाएंगे। यह विवि एमएसएमई में भी बहुत योगदान देगा। पीएम ने बताया कि अब छोटे कारोबारियों को 59 सेकंड के अंदर लोन मिल जाएगा।

इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा, लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह तथा वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की उपस्थिति में गांव सुल्तानपुरी में सरकारी डिग्री कालेज तथा फरुखनगर में 50 बिस्तर के अस्पताल की आधारशिला रखी।

135 किलोमीटर लंबे और 6400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुल्तानपुरी में आयोजित जनविकास रैली में करेंगे। इसके साथ ही पीएम दिल्ली मेट्रो के वायलट लाइन (बदरपुर-एस्कॉट्स मुजेसर) एक्सटेंशन प्रोजेक्ट का भी शुभारंभ करेंगे। रैली में मोदी लोगों को संबोधित करते हुए देेश में विकास के मॉडल पर चर्चा करेंगे।

वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के नाम से मशहूर केएमपी एक्सप्रेसवे पर सोनीपत से मानेसर तक सात टोल बूथ हैं। इस पर वाहन जितनी दूरी तय करेगा, उतना ही टोल टैक्स देना होगा। हरियाणा राज्य औद्योगिक अवसंरचना एवं विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के इस परियोजना का फरवरी 2019 की तय समय सीमा से करीब तीन महीने पहले शुभारंभ किया जा रहा है।

केएमपी एक्सप्रेसवे की संकल्पना वर्ष 2003-04 में पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के साथ की गई थी। इन दोनों एक्सप्रेसवे को कुंडली और पलवल में एक ही अंतिम स्थान के साथ दिल्ली के चारों ओर रिंग रोड बनाने के लिए तैयार किया गया था। केएमपी एक्सप्रेसवे का काम दो भागों में बांट दिया गया था, पलवल से मानेसर तक 53 किलोमीटर का पहला खंड और मानेसर से कुंडली तक 83 किलोमीटर का दूसरा खंड। पलवल से मानेसर तक का हिस्सा 5 अप्रैल 2016 को शुरू कर दिया गया था।

केएमपी की खासियत
-एक्सिस कंट्रोल इस हाईवे पर कार चालकों को 30-205 रुपये और ट्रक व बस को 100-690 रुपये टोल टैक्स चुकाना होगा।
-सोनीपत और झज्जर में दो-दो व गुरुग्राम में सुल्तानपुर, पाटली-हाजीपुर और मोकलवास-फाजिलपुर के बीच टोल बूथ।
-इस परियोजना से उत्तरी हरियाणा के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यातायात का दबाव कम होगा।
-करीब 50 हजार डीजल चलित भारी वाहन बिना दिल्ली में प्रवेश किए बाहर जा सकेंगे।
-दिल्ली को जाम के साथ प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी।
-केएमपी के दोनों ओर पांच स्मार्ट ग्लोबल सिटी बसेंगी।

नई सौगात, मोदी कल केएमपी एक्‍सप्रेस वे का करेंगे उद्घाटन, जानिए एक्‍सप्रेस वे की खास बातें…

केएमपी एक्सप्रेसवे का महत्व
केएमपी एक्सप्रेसवे देश के चार सबसे व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्गों कुंडली (सोनीपत) के पास एनएच-1, बहादुरगढ़ के पास एनएच-10, मानेसर (गुरुग्राम) में एनएच -8 और पलवल के पास एनएच-2 को जोड़ता है। यह एनएच-1 पर दिल्ली की उत्तर दिशा से आने वाले और एनएच 2 पर दिल्ली के दक्षिण की ओर और एनएच-8 से होकर पश्चिम में जानेवाले यातायात को बाईपास कर देगा।

हरियाणा का चौथा शहर जुड़ेगा मेट्रो से
पीएम मोदी दिल्ली मेट्रो की वायलट लाइन के एस्कोर्ट-मुजेसर-बहादुरगढ़ मेट्रो सेक्शन का रिमोट के जरिए उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही गुरुग्राम, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ के बाद हरियाणा का चौथा शहर मेट्रो सेवा से जुड़ जाएगा। 3.2 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन पर दो स्टेशन राजा नाहर सिंह और संत सूरदास होंगे। प्रोजेक्ट की लागत 660 करोड़ रुपये आई है। इस सेक्शन के खुलने से कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह मेट्रो कॉरिडोर की लंबाई 46.6 किमी और हरियाणा में मेट्रो की लंबाई 29 किमी हो जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com