मंत्रालय की सालाना रिपोर्ट- 2017-18 में बताया गया है कि 1990 में राज्य में आतंकवाद की शुरुआत से साल 2017 में 3 दिसंबर तक कुल 13,976 आम नागरिकों और 5123 सुरक्षा बलों की जान जा चुकी है। सुरक्षा बलों ने अपनी जान गंवाई। यह रिपोर्ट बुधवार को जारी की गई।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘2017 में आतंकवाद की घटनाओं में साल 2016 के मुकाबले 6.21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही इन घटनाओं में मारे गए आम नागरिकों की संख्या में 166.66 फीसदी की भी बढ़ोतरी हुई।’
इसके मुताबिक 2017 में जम्मू-कश्मीर में 342 हिंसक घटनाएं हुईं। इसमें 80 सुरक्षाकर्मी और 40 आम नागरिक मारे गए। इनमें 213 आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया गया। 2016 में आतंकवाद की 322 घटनाएं हुईं। इसमें 82 सुरक्षाकर्मी 15 नागरिक मारे गए। वहीं 150 आतंकवादियों को ढेर किया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal