दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम बजट से पहले एक ट्वीट किया है. एक तरह से इस ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार को चुनौती दी है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि केंद्र सरकार से उम्मीद है कि वो दिल्ली के हितों की रक्षा करेगी.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा कि ‘ दिल्ली के लोगों को पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार बजट में दिल्ली के हितों की रक्षा करेगी। चुनाव के मद्देनजर दिल्ली को और भी ज़्यादा मिलना चाहिए। बजट बताएगा कि भाजपा को हम दिल्लीवालों की कितनी परवाह है।’
साफ है कि केजरीवाल बजट से दिल्ली के लोगों की उम्मीदों को जानते हैं और केंद्र सरकार पर इस ट्वीट के जरिए उन्होंने निशाना साधा है. साथ ही इस ट्वीट के जरिए उन्होंने केंद्र सरकार को ये चुनौती भी दी है कि वो साबित करके बताए कि उसे दिल्ली के लोगों की कितनी परवाह है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को है और यहां वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी. दिल्ली चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. कल बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है जिसमें उसने 2 रुपये किलो अच्छी क्वालिटी का आटा और स्कूल जाने वाली लड़कियों के लिए साइकिल और कॉलेज जाने वाली गरीब छात्राओं के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी का वादा किया है.