केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मोदी सरकार ने ओडिशा को कोविड-19 के संकट से उभरने के लिए 22 हजार करोड़ रुपये की मदद दी है। इसमें पीएम गरीब कल्याण योजना, बजुर्गों, दिव्यांग और अन्य लाभार्थियों के जनधन खातों में डाली जाने वाली राशि शामिल है।

प्रधान ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार अपने लोगों के प्रति संवेदनशील है। प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मोदी सरकार ओडिशा के लोगों को कोरोना महामारी के कारण हुए लाकडाउन से बने मुश्किल हालात से बाहर लाने में मदद कर रही।
मोदी सरकार राज्य की जनता के कल्याण और सशक्त अर्थव्यवस्था कायम करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधान ने ओडिशा को आवंटित और जारी किए गए जीएसटी मुआवजे के बारे में भी चर्चा की।
साथ ही ओडिशा को बिजली खरीद में ऊर्जा मंत्रालय की ओर से दी गइ छूट के बारे में बताया। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत ओडिशा को मिलने वाली छूट का भी जिक्र किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal