सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR 0.05 फीसद घटा दी है। यह कटौती सभी अवधि के कर्ज के लिए की गयी है। नई दरें मंगलवार से प्रभाव में आएंगी। बैंक ने सोमवार को कहा कि उसने एक साल के MCLR 7.15 फीसद से कम कर 7.10 फीसद कर दिया है। एक दिन और एक महीने की MCLR कम होकर अब 6.55 फीसद हो गयी है जो पहले 6.60 फीसद थी।
बैंक ने तीन महीने और छह महीने की अवधि वाली MCLR भी कम की है। इससे पहले, पिछले सप्ताह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और बैंक आफ महाराष्ट्र ने भी MCLR में क्रमश: 0.05 फीसद, 0.10 फीसद और 0.10 फीसद की कटौती की थी।
हाल ही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने MCLR में 0.05 फीसद की कटौती की है। बैंक ने एक वर्ष की अवधि वाले कर्ज पर MCLR 7.25 फीसद से घटाकर 7.20 फीसद कर दिया गया है। इसी तरह एक दिन और एक महीने की अवधि के कर्ज पर कटौती के बाद ब्याज दर 6.75 फीसद हो गयी है। इसके अलावा इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी एमसीएलआर में 0.10 फीसद की कटौती की है। बैंक ने एक साल की अवधि वाले कर्ज पर ब्याज दर 7.65 फीसद से घटाकर 7.55 फीसद कर दिया है।
यूको बैंक ने भी एमसीएलआर 0.05 अंक कम कर दी है। बैंक ने एक बयान में कहा कि इसके बाद एक साल की अवधि वाले कर्ज पर यह मानक दर 7.40 फीसद से घटकर 7.35 फीसद हो गयी है।