बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने राज्य के सुरसंड प्रखंड को नगर पंचायत घोषित कर दिया हैं. बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सह सीतामढ़ी के प्रभारी मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा हैं कि केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में तेजी से विकास हो रहा है. प्रभारी मंत्री सुरेश शर्मा ने सुरसंड प्रखंड मुख्यालय स्थित स्थानीय भाजपा नेता मनीष कुमार के निवास स्थान पर सुरसंड को नगर पंचायत की दर्जा मिलने पर सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सभी को संबोधित करते हुए ये बात कही.
उन्होंने कहा की नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद विकास कार्यो में तेजी आएगी और ये एक ऐतिहासिक दिन हैं. ये नगर पंचायत का भाग पहले पंचायत में था. उन्होंने कहा कि सुरसंड को शहर बनाने के लिए पहले हमे शहरी सोच रखना पड़ेगी. नगर पंचायत के लिए पहले हमे सोच बदलने की जरुरत हैं. सुरसंड की किस एरिया में होगी पार्किंग, कहा पानी निकलेगा, कचरा कहा जमा होगा.
पूर्व मंत्री सुनील कुमार पटू ने कहा सुरसंड के लिए यह बहुत बड़ी बात है. सुरसंड की धरती पर भी विकास तेजी से होगा. थोड़ा विलम्ब तो होगा किन्तु विकास में सुरसंड नम्बर वन होगा. भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने इस समारोह में आये सभी को ध्न्यवाद दिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal