केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय: 28 सितंबर से तीन अक्तूबर तक देश में कोविड-19 के 3,98,842 मामले सामने आए 5,300 मरीजों की हुई मौत

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डाटा के अनुसार, एक हफ्ते में देश में लगभग चार लाख मामले सामने आए हैं। यह दुनिया में संक्रमण में वृद्धि की सबसे ज्यादा संख्या है।

मंत्रालय के डाटा के अनुसार, 28 सितंबर और तीन अक्तूबर तक देशभर में कोविड-19 के 3,98,842 मामले सामने आए हैं जबकि 5,300 मरीजों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान 4,11,186 मरीज ठीक हुए हैं। पिछले हफ्ते कोरोना के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख से ऊपर पहुंच गई है।

मौत के आंकड़ों के आधार पर भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद वैश्विक तौर पर तीसरा देश बन गया है। मंत्रालय के डाटा के अनुसार अब तक महामारी के कारण 1,00,842 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश में शनिवार को कोरोना के 9,44,996 सक्रिय मामले थे और 5,427,706 लोग ठीक हो चुके थे। राष्ट्रीय रिकवरी दर (ठीक होने की) 83.84 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘भारत की कोविड 19 रिकवरी आज 54 लाख को पार कर गई है। यह वैश्विक तौर पर ठीक हुए मामलों का 21 प्रतिशत है जबकि विश्व के कुल मामलों में इसका हिस्सा 18.6 प्रतिशत है।’

मंत्रालय ने यह भी कहा है कि भारत ने कई अन्य देशों की तुलना में सबसे कम मृत्यु दर (सीएफआर) की अपनी स्थिति को बनाए रखा है। मंत्रालय ने कहा, ‘वैश्विक तौर पर सीएफआर 2.97 प्रतिशत है जबकि भारत में यह संख्या 1.56 प्रतिशत है। भारत में प्रति दस लाख आबादी में मौत की संख्या दुनिया में सबसे कम है। दुनिया में जहां प्रति दस लाख में औसतन 130 लोगों की मौत होती है, वहीं भारत में यह आंकड़ा 73 है।’

सरकार का कहना है कि 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 76 प्रतिशत से अधिक सक्रिय मामले सामने आए हैं। वहीं देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 5,000 से कम सक्रिय मामले हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक के लिए नियम जारी कर दिए हैं। बता दें कि अनलॉक की प्रक्रिया एक जून से शुरू हुई थी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com