जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वह एक वरिष्ठ मंत्री हैं. मेरे जैसे सामान्य आदमी को वो क्यों जानेंगे? उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में बिहार और यूपी के रहने वाले मेरे जैसे लाखों लोग रहते हैं, संघर्ष कर रहें हैं. ऐसे में केंद्रीय मंत्री मुझ जैसे लोगों को कैसे जानेंगे?

ग़ौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. इसके लिए प्रशांत किशोर की कम्पनी i-pac ने आम आदमी पार्टी की कैम्पेनिंग की ज़िम्मेदारी ली है जिसका ऐलान बीते 14 दिसम्बर को किया गया था. दूसरी तरफ़ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के सह प्रभारी बनाए गए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal