दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर वोटिंग जारी है। साथ ही मतदान के बीच नेताओं का हमला भी जारी है। केजरीवाल ने शनिवार सुबह ट्वीट कर सभी महिलाओं से वोट देने की अपील की।
लेकिन इस अपील के दौरान उन्होंने महिलाओं को वोट देने के लिए पुरुषों से सुझाव लेने की सलाह दे डाली। यह बात केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नागवार गुजरी और उन्होंने केजरीवाल पर महिला विरोधी होने का आरोप लगा दिया।
इससे पहले केजरीवाल ने सुबह ट्वीट किया था, वोट डालने जरूर जाइये… सभी महिलाओं से खास अपील – जैसे आप घर की जिम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर है। आप सभी महिलाएं वोट डालने जरूर जाएं और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें। पुरुषों से चर्चा जरूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा।