केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ट्रेन से भोपाल आ रहे हैं शिवराज

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का पदभार ग्रहण के बाद रविवार को भोपाल में प्रथम नगर आगमन हो रहा है। इस दौरान उन्होंने ट्रेन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 साल से लगातार किसान कल्याण की योजनाएं चल रही हैं, हमें उन कार्यों को आगे बढ़ाना है। ग्रामीण विकास और कृषि दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। किसान एनडीए सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है। मेरे जीवन का लक्ष्य महिलाओं को सशक्त बनाना है।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान के प्रथम नगर आगमन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक 65 से अधिक जगहों पर भव्य स्वागत किया जाएगा, जिसमें पूरे भोपाल, विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित प्रदेश भर से भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com