केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को शनिवार को नागपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 का टीका लगाया गया। सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री को टीके की पहली खुराक दी गई। उनके साथ उनकी पत्नी कंचन गडकरी ने भी टीका लगवाया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता गडकरी ने एक ट्वीट के जरिये कहा, ‘अपनी पत्नी के साथ आज मैंने एम्स, नागपुर में कोविड-19 के टीके की पहली खुराक ली। यह सुरक्षित है।’ उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि देश को कोविड-19 मुक्त बनाने के लिए टीका लगवाएं।
63 साल के गडकरी ने कहा, ‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह टीकाकरण के लिए आगे आएं और देश को कोरोना से बचाने में योगदान दें।’ उन्होंने टीके की पहली खुराक लेते हुए एक वीडियो भी साझा किया।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र, केरल और पंजाब समेत देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के केस फिर से बढ़ रहे हैं। इस बीच दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 312 नए केस सामने आए। इससे पहले यहां 14 जनवरी को 340 केस आए थे। वहीं 24 घंटे में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई। इस तरह दिल्ली में मौतों का कुल आंकड़ा 10,918 तक पहुंच गया।
वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। साथ ही 53 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना के कुल केस 21,98,399 हो गए हैं जबकि कुल 52,393 की मौत हो चुकी है।