केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जोरदार हमला बोला

राजस्थान में चल रहे सियासी नाटक के बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जोरदार हमला बोला है.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा है कि जहां मुख्यमंत्री खुद राज्यपाल को धमका कर असुरक्षित महसूस करवाए, वहां मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार बेकार है.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि चोरी, डकैती, रेप, हत्या और हिंसक झड़पों से त्रस्त राजस्थान के लोगों के लिए मुख्यमंत्री के आगे अपनी सुरक्षा की गुहार लगाना बेकार है.

उन्होंने #RajasthanPoliticalCrisis हैशटैग के साथ वह वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें राजभवन के अंदर कांग्रेस विधायक ‘रघुपति राघव राजाराम’ गा रहे हैं.

शेखावत ने भगवान राम के बहाने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने तंज किया है कि, “कोर्ट में इनका था बयान, सत्य नहीं हैं राजा राम.”

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में भी आरोपी हैं. राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर पिछले दिनों विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में संजीव जैन नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.

इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में शेखावत का भी नाम आने का दावा किया जा रहा था. बता दें कि गहलोत सरकार में डिप्टी सीएम और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष रहे सचिन पायलट ने बगावत कर दी थी.

सचिन पायलट ने न तो पार्टी छोड़ी और ना ही पद, लेकिन दो बार हुई विधायक दल की बैठक में बुलाने पर भी नहीं पहुंचे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com