केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान शनिवार को बाल-बाल बच गए। आगरा-सीकरी मार्ग पर उनके काफिले के आगे नीलगाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। जिस गाड़ी में केंद्रीय मंत्री सवार थे, वो टकराने से बाल-बाल बच गई।
हादसा उस वक्त हुआ, जब केंद्रीय राज्यमंत्री फतेहपुर सीकरी स्मारक देखने के बाद आगरा लौट रहे थे। उनके काफिले में स्कॉर्ट के अलावा पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल की गाड़ी समेत कई कारें चल रही थीं। सीकरी मार्ग पर काफिले के आगे अचानक नीलगाय आ गई।
काफिले की एक गाड़ी नीलगाय से टकराई गई। पीछे से एक और गाड़ी ने उसमें टक्कर मार दी। हालांकि घटना में किसी के चोट नहीं आई है। पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल ने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान सकुशल है। उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई है।