संसद के बजट सत्र में विपक्ष कृषि कानूनों को लेकर आक्रामक है. संसद में गतिरोध के बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमान संभाली है. पीएम मोदी अपनी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

पीएम मोदी यह बैठक संसद भवन में कर रहे हैं. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं. गृह मंत्री शाह के अलावा सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी भी बैठक में मौजूद हैं.
पीएम मोदी की इस बैठक का मुख्य एजेंडा यह है कि लोकसभा में जारी गतिरोध को किस तरह से तोड़ा जाए. पीएम मोदी अमित शाह और अन्य मंत्रियों के साथ बैठक में इस रणनीति पर मंथन करेंगे कि किस तरह से गतिरोध को खत्म किया जाए.
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ विपक्ष एकजुट है. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्तवा पर चर्चा होनी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal