कूड़ा और पराली जलाने से वेस्ट यूपी के जिलों में बढ़ा वायु प्रदूषण, चेक करें एक्‍यूआई

कड़ाके की ठंड के बीच कूड़ा और पराली जलाने से वेस्ट यूपी के जिलों में वायु प्रदूषण बढ़ गया है। तापमान में गिरावट और लकड़ी की कमी के कारण लोग कूड़ा जलाते नजर आए। साथ ही आस-पास के राज्यों में से पराली जलाने की भी जानकारी मिली है। इन्हीं कारणों से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है जिसका असर पश्चिम यूपी के शहरों पर देखने को मिल रहा है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत और खुर्जा जैसे इलाकों में अभी भी हवा में जहर घुला हुआ है। इन शहरों में एक्यूआई 250 के पार ही दर्ज किया जा रहा है।

वहीं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) के अनुसार, लखनऊ और यूपी के अन्य शहरों में कुल वायु प्रदूषण में 90% योगदान यातायात की भीड़ के कारण जर्जर सड़कों और कार्बन उत्पादन का है। इसी कारण यूपी की राजधानी लखनऊ का एक्यूआई मंगलवार सुबह 281 दर्ज किया गया है।

इसके अलावा हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी वाले शहरों में गाजियाबाद 314 एक्यूआई के साथ, ग्रेटर नोएडा 336 एक्यूआई के साथ और नोएडा 347 एक्यूआई के साथ शामिल है। लखनऊ के अलावा, यूपी के चार अन्य शहरों में ‘खराब’ AQI दर्ज किया गया, जिसमें बुलंदशहर (243), कानपुर (261), खुर्जा (210) और मेरठ (222) शामिल हैं। 

शहरस्थानAQIहवा कैसी है
आगरामनोहरपुर61ठीक है
 रोहताडाटा नहीं है 
 संजय पैलेस183अच्छी नहीं है
 आवास विकास कॉलोनी63ठीक है
 शाहजहां गार्डेन88ठीक है
 शास्त्रीपुरम93ठीक है
बागपतकलेक्टर ऑफिसडाटा नहीं है 
 सरदार पटेल इंटर कॉलेज139अच्छी नहीं है
बरेलीसिविल लाइंस156अच्छी नहीं है
 राजेंद्र नगर174अच्छी नहीं है
बुलंदशहरयमुनापुरम243खराब है
फिरोजाबादनगला भाऊ125अच्छी नहीं है
 विभब नगर94ठीक है
गाजियाबादइंदिरापुरम238खराब है
 लोनी294खराब है
 संजय नगर257खराब है
 वसुंधरा314बहुत खराब है
गोरखपुरमदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय134अच्छी नहीं है
ग्रेटर नोएडानॉलेज पार्क 3326बहुत खराब है
 नॉलेज पार्क 5336बहुत खराब है
हापुड़आनंद विहार130अच्छी नहीं है
झांसीशिवाजी नगर188अच्छी नहीं है
कानपुरकिदवई नगर198अच्छी नहीं है
 आईआईटीडाटा नहीं है  
 कल्याणपुर212खराब है
 नेहरू नगर261खराब है
खुर्जाकालिंदी कुंज210खराब है
लखनऊआंबेडकर यूनिवर्सिटी178अच्छी नहीं है
 सेंट्रल स्कूल281खराब है
 गोमती नगर210खराब है
 कुकरैल152अच्छी नहीं है
 लालबाग251खराब है
 तालकटोराडाटा नहीं है 
मेरठगंगा नगर130अच्छी नहीं है
 जय भीम नगर222खराब है
 पल्लवपुरम194अच्छी नहीं है
मुरादाबादबुद्धि विहार108अच्छी नहीं है
 इको हर्बल पार्क118अच्छी नहीं है
 रोजगार कार्यालय108अच्छी नहीं है
 जिगर कॉलोनी89ठीक है
 कांशीराम नगर94ठीक है
 लाजपत नगरडाटा नहीं है 
 ट्रांसपोर्ट नगर129अच्छी नहीं है
मुजफ्फरनगरनई मंडी196अच्छी नहीं है
नोएडासेक्टर 125230खराब है
 सेक्टर 62347बहुत खराब है
 सेक्टर 1295खराब है
 सेक्टर 116305बहुत खराब है
प्रयागराजझूंसी149अच्छी नहीं है
 मोतीलाल नेहरू एनआईटी132अच्छी नहीं है
 नगर निगम135अच्छी नहीं है
वाराणसीअर्दली बाजार111अच्छी नहीं है
 भेलपुर106अच्छी नहीं है
 बीएचयू103अच्छी नहीं है
 मलदहिया119अच्छी नहीं है
वृंदावनओमेक्स इटर्निटी101अच्छी नहीं है
नोट- AQI केकिस रेंज का आपके लिए क्या मतलब हैनीचे का टेबलचेक कर लें
AQI का रेंजहवा का हालस्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50अच्छी हैबहुत कम असर
51-100ठीक हैसंवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200अच्छी नहीं हैफेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300खराब हैलंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400बहुत खराब हैलंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500खतरनाक हैस्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com