मुजफ्फरनगर में तैनात एडीएम की पत्नी से छेड़छाड़ व एससी-एसटी एक्ट में सेवानिवृत्त कर्नल की गिरफ्तारी के मामले में नया मोड़ आ गया है। लुक्सर जेल में बंद सेवानिवृत्त कर्नल ने शनिवार को जेल अधीक्षक के जरिये जिलाधिकारी बीएन सिंह को एक पेन ड्राइव व शिकायती पत्र भेजा। उसके आधार पर थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मुजफ्फरनगर में तैनात एडीएम, उनकी पत्नी और बेटे सहित सात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला, अवैध निर्माण, साजिश के तहत उन्हें फंसाने सहित छह धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज निलंबित
वहीं, 14 अगस्त को पुलिस कंट्रोल रूम को हुई कॉल के बाद प्राथमिक जांच करने पहुंचे सेक्टर 29 चौकी इंचार्ज रवि तोमर को शनिवार को एसएसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने कर्तव्यपालन में लापरवाही, अनुशासनहीनता व पुलिस बल की छवि को धूमिल करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal