कुरुक्षेत्र में प्रदेशभर के कर्मचारियों का प्रदर्शन: सीएम सैनी के आवास के घेराव की तैयारी

प्रदेश भर के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कुरुक्षेत्र में एकजुट हो गए हैं और आज मुख्यमंत्री आवास के घेराव की तैयारी में हैं। इसको लेकर माहौल गरमाया हुआ है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। फिलहाल कर्मचारी सेक्टर-2 स्थित ताऊ देवीलाल पार्क में एकत्रित होकर रणनीति बना रहे हैं, जहां से कुछ देर में वे सीएम आवास की ओर कूच कर सकते हैं।

प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। सीएम आवास के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और जगह-जगह नाकेबंदी कर पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने के लिए पूरे शहर में कड़े प्रबंध किए हैं, जिससे टकराव की स्थिति बनने की आशंका है।

प्रदर्शनकारी कर्मचारी मांगों को लेकर लंबे समय से सरकार पर दबाव बना रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि बार-बार आग्रह के बावजूद सरकार उनकी बात नहीं सुन रही, जिसके चलते उन्हें अब आंदोलन तेज करना पड़ रहा है। प्रशासन लगातार प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है, लेकिन मौके की परिस्थितियां यह इशारा कर रही हैं कि हालात और अधिक तनावपूर्ण हो सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com