कुरुक्षेत्र में केजरीवाल का रोड शो: पिहोवा से बताया खुद का रिश्ता

हरियाणा में लोकसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है। इस कड़ी में कुरुक्षेत्र में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रोड शो किया। इस दौरान केजरीवाल ने हर वर्ग को साधने का प्रयास किया। उन्होंने लोगों को 10 गारंटी देने की बात भी कही।

लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा में प्रचार करने के लिए दिल्ली के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने एंट्री मारी है। केजरीवाल ने गंठबंधन के प्रत्याशी सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगने के लिए पिहोवा में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने पिहोवा से खुद का पुराना रिश्ता भी बताया। वहीं, हर वर्ग को साधने के लिए केजरीवाल ने स्कूल, शिक्षा व अस्पताल पर गारंटी देने की बात कही।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग क्रांतिकारी है। इस बार कुरुक्षेत्र के नहीं बल्कि हरियाणा की सभी 10 सीट देंगे। बीजेपी की हवा खराब हो चुकी है। उनकी सरकार जा रही है। बीजेपी की 230 सीटें ही आएगी। केजरीवाल ने कहा कि वे सीधा जेल से उनके बीच आए हैं। जेल में उनके साथ बहुत जुल्म हुए। वह शुगर के मरीज है, मगर जेल में उनको दवा तक नहीं पहुंचाने दी गई। आपके वोट की ताकत फैसला करेगी कि वे अंदर रहेंगे या बाहर।

रोड शो के दौरान केजरीवाल ने दी ये 10 गारंटी

1. पूरे देश में दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घण्टे फ्री बिजली
2. दिल्ली की तरह पूरे देश में शानदार स्कूल बनाना और फ्री शिक्षा
3. दिल्ली व पंजाब की तर्ज  मोहल्ला क्लिनिक और बेहतरीन अस्पताल का निर्माण, जिसमें सभी बीमारियों का निशुल्क उपचार। 
4. चीन और पाकिस्तान द्वारा कब्जाई जमीन को छुड़ाया जाएगा।  
6. अग्निवीर योजना को बताया धोखा। सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को करेंगे बंद। रेगुलर भर्ती करने का किया वादा।
7. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करेंगे। सभी फसलों पर एमएसपी दिया जाएगा। 
8. सरकारी कर्मचारियों की पुरानी मांग पुरानी पेंशन योजना को लागू करेंगे।
8. बीजेपी की वॉशिंग मशीन (ईडी) को चौराहे पर लाकर तोड़ा जाएगा।
9. दो करोड़ नौकरियां दी जाएगी।
10. जीएसटी का सरलीकरण किया जाएगा। व्यापारी वर्ग की समस्याओं को दूर करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com