धर्मनगर में सिख संग्रहालय अब थीम पार्क में नहीं बनेगा बल्कि इसके लिए नेशनल हाईवे पर पिपली के आसपास जगह की तलाश की जाएगी। यह ऐलान विधायक सुभाष सुधा ने आज कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में किया। इसके साथ ही थीम पार्क में सिख संग्रहालय के लिए जमीन देने के विरोध में चलाया जा रहा धरना भी समाप्त हो गया है।
बता दें कि करीब एक माह पहले ही प्रदेश सरकार ने सिख संग्रहालय के लिए थीम पार्क की जमीन में से तीन एकड़ जमीन देने का निर्णय लिया था लेकिन शहर के लोगों को जैसे ही सरकार के इस निर्णय का पता चला तो विरोध में उतर आए थे। यहां तक कि समाजसेवी अशोक शर्मा पहलवान के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। बल्कि पिछले चार दिनों से कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के कार्यालय के समक्ष धरना भी दिया जा रहा था।
धरना दे रहे लोगों ने स्पष्ट एलान कर दिया था कि जब तक प्रदेश सरकार यह निर्णय वापस नहीं लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा और इसे और भी कड़ा किया जाएगा। धरना दे रहे लोगों का कहना था कि कुरुक्षेत्र धर्मनगर है और यहां सभी धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक आयोजन के लिए थीम पार्क एकमात्र जगह है लेकिन इसमें से भी सीख संग्रहालय के लिए जमीन दिए जाने के बाद यह भेज छोटा हो जाएगा और किसी भी स्तर पर यह जमीन नहीं देने दी जाएगी।
विरोध के बीच आज शुक्रवार को विधायक सुभाष सुधा ने पत्रकार वार्ता की और कहा कि लोगों की भावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि अब यह संग्रहालय नेशनल हाईवे के आसपास बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन की तलाश जल्द पूरी कर ली जाएगी। विधायक ने कहा कि कुरुक्षेत्र में सिखों के सभी गुरु पधार चुके हैं और सरकार चाहती है कि उनके सम्मान में यह संग्रहालय बनाया जाए।