टीवी का लोकप्रिय सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ के सेट पर आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. पूरा सेट जलकर राख में तब्दील हो गया. हालांकि अच्छी बात यह रही कि सेट पर मौजूद सब लोग सुरक्षित है. इस हादसे से पूरी टीम को बड़ा झटका लगा है. लेकिन सबसे अधिक असर अभिनेत्री पूजा बनर्जी पर हुआ है, जो हाल ही सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ से जुड़ी थीं.

मीडिया संग बातचीत में एक्ट्रेस पूजा ने पूरी घटना के बारें में बताया. उन्होंने बोला कि आंखों के सामने ही सीरियल के सेट पर आग लग गई और सबकुछ जलने लगा. यह सब देख वह रोने लगीं. इस संबंध में एक्ट्रेस पूजा ने आगे बोला कि उनकी परिवार चाहता था कि वह कुछ दिन रेस्ट करके सीरियल जॉइन करें. क्योकि लॉकडाउन और कोरोना के वजह से बहुत से लोग बेरोजगार हो गए हैं, इसलिए वह ऐसा नहीं चाहती थीं कि उनके हाथ से यह अवसर चला जाए.
बता दें की एक्ट्रेस पूजा ने इस वजह से ‘कुमकुम भाग्य’ जॉइन कर लिया. एक्ट्रेस पूजा खुश थीं कि उन्हें एक साथ एक ही प्रॉडक्शन हाउस के दो बड़े सीरियल- ‘कसौटी जिंदगी के’ और ‘कुमकुम भाग्य’ करने को मिल रहा था. लेकिन आग लगने वाले इस हादसे ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है और उन्हें अपने साथ ‘नच बलिए 9’ के सेट पर हुई दर्दनाक घटना याद आ गई. दरअसल, एक्ट्रेस पूजा डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ का भाग बनी थीं. लेकिन एक परफॉर्मेंस के समय पूजा दस फीट की ऊंचाई से गिर गई थीं, जिसके वजह से उनके दोनों हाथों की कलाई में फ्रैक्चर हो गया और बाईं टांग का लिगामेंट फट गया था. 1 वर्ष बाद भी एक्ट्रेस पूजा पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाईं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal