जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में रविवार देर रात को शुरू हुई मुठभेड़ में सेना ने 1 आतंकी को मार गिराया है। हंदवाड़ा में हुई इस मुठभेड़ के बीच इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगाई गई है।
सुरक्षाबलों ने आतंकी के शव को बरामद कर लिया है। हालांकि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
पुलिस ने बताया कि रविवार को सुरक्षाबलों की ओर से चलाए जा रहे रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक ही आतंकियों ने गोली-बारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया।
इस मामले में अभी और जानकारी का इंतजार है। जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने डार की पत्नी शकीला बेगम पर हमला किया और उसका गला काट दिया। शकीला बेगम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
इससे पहले रविवार को बुरहान वानी की बरसी को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी, जिसे शाम को आंशिक रूप से शुरू कर दिया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal