यूपी के दादरी में एक पालतू कुत्ते ने पड़ोसी के घर की दीवार पर पेशाब कर दी. इससे गुस्साए पड़ोसी ने कुत्ते की मालकिन पर एसिड फेंक दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, दादरी कोतवाली क्षेत्र के चिटहेरा गांव में मोहम्मद सफी उर्फ सिकंदर अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है. चार दिन पहले सिकंदर के पालतू कुत्ते ने पड़ोस में रहने वाले संदीप के मकान की दीवार पर पेशाब कर दिया.
दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा दिया. सोमवार शाम सिकंदर और संदीप के बीच एक बार फिर गाली-गलौज होने लगी. शोर सुनकर सिकंदर की पत्नी समीरा (बदला हुआ नाम) घर से बाहर आ गई.
कहासुनी बढ़ने पर समीरा के ऊपर एसिड फेंक दिया. एसिड अटैक में समीरा गंभीर रूप से झुलस गई. सिकंदर ने दादरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस केस की जांच कर रही है. प्रभारी निरीक्षक रामसेन सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal