कुछ दिनों से लगातार हो रही कटौती के कारण दिल्‍ली मेें तेल के दाम 80 के अंदर बने हुए हैं

पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छूने के बाद अब गिर रहे हैं। कुछ दिनों से लगातार हो रही कटौती के कारण दिल्‍ली मेें तेल के दाम 80 के अंदर बने हुए हैं। तेल कंपनियों ने रविवार को भी कीमतों में कटौती की है। पेट्रोल की कीमत में रविवार को 0.21 पैसे की कटौती की गई है। कटौती के बाद अब दिल्‍ली में नई कीमत 78.78 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल के दाम में भी बदलावा हुआ है। इसमें 0.17 पैसे की कटौती की गई है। कटौती के बाद डीजल का रविवार का रेट 73.36 रुपये लीटर हो गया है।मुंबई के रेट में भी हुआ बदलाव

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत में बदलाव आया है। 0.21 पैसे की कटौती करते हुए अब यह 84.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, डीजल के रेट में 0.18 पैसे की कटौती की गई है। बदलाव  के बाद यह 76.88 रुपये लीटर बिक रहा है। 

सभी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर कीमतें समान हैं। कीमतों में बदलाव सुबह 6 बजे हुआ है। बता दें कि 16 जून से पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर दिन अंतरराष्ट्रीय मार्केट के हिसाब से बदल रही हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली में छह सितंबर को पेट्रोल का भाव 79.31 रुपये लीटर था। कच्चे तेल के दाम में तीन सप्ताह से अधिक समय से नरमी का रुख बना हुआ है। कच्चे तेल में नरमी के कारण ही पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है, क्योंकि भारत अपनी तेल की जरूरतों का करीब 80 फीसदी आयात करता है।

तेल का आयात सस्ता होने से देश में जहां पेट्रोल और डीजल समेत अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें घटती हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अन्य उत्पादों के दामों में भी धीरे-धीरे कमी आएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com