कुछ इस तरह कर डाली बुमराह की तारीफ, क्रिकेट के भगवान ने…

स्टार क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने  गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है। उन्होंने कहा, ‘बुमराह शानदार तरीके से खेले। वे इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।’ आईपीएल के 12वें सीजन के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 1 रन से हरा दिया। जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द मैच चुने गए। बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए।

कुछ ऐसी हुई मैच के बाद बातें-  आईपीएल फाइनल के बाद उन्होंने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह गजब की बॉलिंग करते हैं। उसका एक्शन गजब का है। वे अभी अपना बेस्ट दे रहे हैं, लेकिन उनकी तरफ से बेस्ट आना बाकी है।’ वही बुमराह ने कहा, ‘मैं खेल के दौरान खुद को शांत रखता हूं। मेरे आसपास जितने भी महान क्रिकेटर हैं उनसे सीखता हूं। जो प्लॉन होते हैं उन्हें मैदान पर लागू करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मुंबई के लिए मैच जीतना एक खास अनुभव है। आज टीम को जीत दिलाने में सहयोग करने पर मैं बहुत खुश हूं। आईपीएल फाइनल में मुंबई ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 1 रन से हराया। चेन्नई को दो रन आउट भारी पड़े। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को (2 रन) 13वें ओवर में ईशान किशन ने रन आउट किया। शेन वॉटसन 59 गेंदों में 80 रन बनाने के बाद आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हो गए। इसके बाद चेन्नई आखिरी 2 बॉल में 4 रन नहीं बना पाया और आखिर में मुंबई चैम्पियन बन गया।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com