कीमत में आई गिरावट, ASUS MAX PRO M1 की, जानिए नई कीमत

दुनिया की नामी कंपनी Asus ने अपने Asus Max Pro M1 स्मार्टफोन को अब सस्ता कर दिया है. कंपनी ने 8,499 रुपये में आने वाले इस फोन के 3जीबी रैम+32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत को घटाकर 7,999 रुपये कर दिया है. आसुस ने इस फोन के 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+64जीबी वेरियंट की कीमत को भी कम कर दिया है. अब इसका 4जीबी+64जीबी वेरियंट 10,499 रुपये की बजाय 8,999 रुपये और 6जीबी+64जीबी वेरियंट 12,499 की बजाय 11,999 रुपये में उपलब्ध है. 

कंपनी ने इस फोन में 1080×2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 5.99 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. इसका डिस्प्ले 18:9 के आसपेक्ट रेशियो के साथ आता है. ऐंड्रॉयड 8.1 ऑरियो आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन का सेल्फी कैमरा स्नैपड्रैगन कैमरा इंटरफेस के साथ आता है.फोन में 5,000mAh की हैवी बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 199 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देने के साथ ही 25.3 घंटे 1080 रेजॉलूशन वाले विडियो प्लेबैक भी देती है. फोन का 4G स्टैंडबाइ टाइम 34 दिन का है. कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में ट्रिपल सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है. इसमें यूजर 2 सिम के साथ एक माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं. इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com