किस्मत भगवान द्वारा लिखी जा सकती है या खुद अपने हाथों से लिखी जाती है इस पर विद्वानों के अलग-अलग मत हो सकते हैं लेकिन ज्योतिष के पास हर तरह के सवालों का जवाब है और तोड भी। ज्योतिष के अनुसार कुछ खास उपायों से भाग्यि को मजबूत किया जा सकता है।

मंगल को अनुकूल करने के लिए
1. मजदूरों को मंगलवार को मिठाई खिलाएं।
2. लाल मसूर का दान करें।
3. मंगलवार को सुंदर कांड का पाठ करें।
बुध के कमजोर होने पर
1. तांबे का कड़ा हाथ में धारण करें।
2. गणेश जी की उपासना करें।
3. गाय को हरा चारा खिलाएं।
गुरु की मजबूती के लिए
1. विष्णु जी की आराधना करें।
2. गाय को आलू में हल्दी लगा कर खिलाएं।
3. गुरुवार को पीली वस्तुओं का दान करें।
शुक्र को भाग्यीशाली बनाने के लिए
1. स्फटिक की माला से क्क शुं शुक्राय नमः की एक माला का जप करें।
2. शुक्रवार को चावल का दान करें।
3. लक्ष्मी जी की उपासना करें।
शनि को मजबूत करने के लिए
1. काले वस्त्रों तथा नीले वस्त्रों को यथा संभव न पहनें।
2. शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दिया जलाएं।
3. शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें।
चंद्र की अनुकूलता के लिए
1. ऊँ श्रां: श्रीं: श्रौं: सः चंद्रमसे नमः का जप करें।
2. चांदी के गिलास में जल पिएं।
3. शिव जी की उपासना करें।
सूर्य को प्रबल बनाने के लिए
1. गायत्री मंत्र का जप करें।
2. सूर्य को नियमित जल दें।
3. “ऊँ खोल्काय नमः“ मंत्र का जप करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal