किसान महिला जवान के साथ आए, बोले- कंगना का कराओ डोपिंग टेस्ट

किसान हिमाचल प्रदेश की मंडी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत पर हमला करने वाली महिला जवान के समर्थन में आ गए हैं।

चंडीगढ़ में अभिनेत्री और हाल ही में लोकसभा सदस्य के पद पर निर्वाचित हुईं कंगना रनौत के सीआईएसएफ महिला जवान द्वारा थप्पड़ मारने के मामले में अब किसान नेता भी सामने आ गए हैं। शंभू बाॅर्डर पर धरना दे रहे किसान मजदूर मोर्चा के पदाधिकारी और बीकेयू शहीद भगत सिंह के नेता तेजवीर सिंह ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें वह महिला जवान के समर्थन में बोलते दिखाई दिए।

तेजवीर सिंह ने कहा कि कहा कि वीडियो फैलाया जा रहा है कि कंगना के थप्पड़ मारा। हम मांग करते हैं कि पहले तो वह वीडियो (जिसमें कंगना को थप्पड़ लगाते हुए जवान दिख रही है) जब्त की जाए और सभी तथ्यों की सरकार जांच करे। जिस प्रकार से कंगना का स्वभाव रहा है वह नया नहीं है।

इससे पहले शेखर सुमन के बेटे, ऋतिक रोशन, साइन आहूजा के ऊपर इन्होंने झूठे आरोप लगाए थे। चुनाव के दौरान जिस प्रकार की इन्होंने शब्दावली का प्रयोग किया है वह भी माफी के लायक नहीं है। जहां एक थप्पड़ की घटना को इतना बड़ा बनाया जा रहा है, प्रोपगैंडा फैलाया जा रहा है ताे यह भी याद रखना होगा कि हजारों आंसू गैस के गोले किसानों के ऊपर चलाए गए, किसान शुभकरण के ऊपर गोली चलाई गई और उसकी हत्या कर दी गई।

शंभू मोर्चे पर बैठे किसानों की दशा देखो। कई किसानों की आंखें चली गईं। पूरे देश का किसान अपनी बेटी, बहन कुलविंदर कौर के साथ खड़ा है। वह भागीं नहीं बल्कि उन्होंने मीडिया के सामने आकर कहा कि इन्होंने पहले अभद्रता की थी। इस मामले में हम चाहते हैं कि पहले कंगना की डोपिंग जांच करने की भी मांग करते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com