इंटरनेशनल स्टार रिहाना के एक ट्वीट ने देशभर में हलचल पैदा कर दी. बॉलीवुड सितारे हों या फिर राजनेता, हर किसी ने रिहाना को अपने तरीके सा जवाब दिया और ट्विटर पर बेहिसाब हैश टैग शुरू हो गए. रिहाना के ट्वीट से किसान आंदोलन को लेकर इंटरनेशनल लेवल पर शुरू हुई चर्चा को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार के कई नेताओं ने भी हर संभव कोशिश की लेकिन ऐसा लगता है कि अभी भी ये तूफान थमा नहीं है.

सोशल मीडिया पर दो धड़े बन चुके हैं जिनमें एक तरफ वो लोग हैं जो किसान आंदोलन को सही ठहराते हैं और उनके पक्ष में हैं तो वहीं दूसरी तरफ वो लोग हैं जो केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस बिल को सही मानते हैं और मोदी सरकार के समर्थन में हैं. इस पूरी महाभारत को लेकर सोशल मीडिया पर अभी भी चर्चा जारी है और हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग ने ट्वीट करके इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल गुल ने तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा का एक ट्वीट रीट्वीट किया है. महुआ ने अपने इस ट्वीट में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें इंडिया गेट के सामने एक बैरिकेट रखा दिखाई दे रहा है. इस बैरिकेड पर लिखा है कि हम माफी चाहते हैं, भारत अभी बंद है. हमारी सरकार एक ट्वीट का जवाब देने में व्यस्त है.
महुआ के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए गुल पनाग ने लिखा, “क्या अभी तक.??” गुल पनाग के इस ट्वीट को जमकर रीट्वीट किया गया है और उनके इस ट्वीट पर ढेरों लोगों ने अपने जवाब दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, “क्या चाहती हो, और ट्रैक्टर रैलियां निकलें और तलवारों से हमले किए जाएं?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये सब होता ही है जब कोई प्रोपैगैंडा नष्ट हो जाए.” इसी तरह किसानों के पक्ष में भी कई लोगों ने ट्वीट किए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal