टीकरी बॉर्डर और बहादुरगढ में सेक्टर-9 मोड़ पर पुलिस ने सुरक्षा घेरा और मजबूत कर दिया है। चार दिनों से दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह बंद है। टीकरी बॉर्डर से पहले हरियाणा पुलिस का सुरक्षा घेरा अब 6 से 8 लेयर का हो गया है।
किसानों के आंदोलन के बाद से बहादुरगढ़ और टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा का पहरा है। इस पहरे को शुक्रवार को सेक्टर-9 मोड़ पर हरियाणा पुलिस ने और कड़ा कर दिया। हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान 24 घंटे सुरक्षा में तैनात हैं। वहीं हरियाणा पुलिस की 11 कंपनियां टीकरी बॉर्डर से पहले पहरा दे रही हैं। सेक्टर-9 मोड़ पर शुक्रवार को हरियाणा पुलिस ने पांच लेयर में बैरिकेडिंग में सीमेंट के बड़े-बड़े पत्थर लगाकर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई।
पहले बनाई गई 100 फिट लंबी और 5 फिट चौड़ी दीवार का दायरा बढ़ाया
चार दिनों से बहादुरगढ़ सेक्टर-9 मोड़ से दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह बंद है। आमजन के लिए केवल पैदल ही दो से ढाई फिट का रास्ता छोड़ा गया। इसी तरह टीकरी बॉर्डर पर भी दिल्ली में आने-जाने के लिए लोगों को पैदल ही सफर तय करना पड़ रहा है। यहां पर भी एक व्यक्ति के निकलने के लिए रास्ता बनाया गया है।
इन स्थितियों के बीच लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टीकरी बॉर्डर और बहादुरगढ में सेक्टर-9 मोड़ पर पुलिस ने सुरक्षा घेरा और मजबूत कर दिया है। पहले जहां एक लंबी चौड़ी सीमेंट कंक्रीट की दीवार बनाई गई थी। वहीं अब दूसरी सीमेंट कंक्रीट की दीवार का खांचा तैयार कर दिया है। पुलिस ने सीमेंटेड बैरिकेड इस तरह से लगा दिए हैं कि जरूरत महसूस होते ही उनके बीच में सीमेंट कंक्रीट का घोल डालकर नई दीवार बनाई जा सकती है।
दो सीमेंटेड बैरिकेड की बीच लोहे के मोटे-मोटे सरिये भी साथ लगे हैं। इन सभी व्यवस्थाओं का अधिकारियों द्वारा लगातार जायजा लिया जा रहा है। इसके साथ ही लोहे के बैरिकेड और उनके ऊपर कंटीले तार लगाकर सीमेंटेड बैरिकेड के बीच में लगा दिए हैं। टीकरी बॉर्डर से पहले हरियाणा पुलिस का सुरक्षा घेरा अब 6 से 8 लेयर का हो गया है।
पुलिस की इन तैयारियों को देखते हुए लगता है कि अगर किसानों के साथ सरकार का समझौता नहीं होता है और किसान दिल्ली की तरफ कूच करते हैं तो किसानों को दिल्ली में किसी भी सूरत में घुसने नहीं दिया जाएगा। फिलहाल टीकरी बॉर्डर पर माहौल शांत है। हालांकि लोग पुलिस की सुरक्षा दीवारों के कारण बंद रास्तों से परेशान हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
