भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 250 ट्विटर अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है. इन अकाउंट पर फर्जी और भड़काने वाले ट्वीट्स व हैशटैग चलाने के आरोप हैं. किसान आंदोलन को लेकर इन अकाउंट से नाम के हैशटैग चलाए गए थे. इन हैशटैग का मतलब था मोदी सरकार किसानों के जनसंहार की तैयारी कर रही है.
सरकार ने यह फैसला गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों की अपील के बाद लिया है. अपील में कहा गया था कि यह प्रदर्शन के दौरान दिक्कतें पैदा कर सकता है और देश की सुरक्षा को इससे खतरा है.