किसानों व महिलाओं को सौगात: खाते में डाले 858 करोड़

हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों व महिलाओं को शनिवार को बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विभिन्न योजनाओं के हजारों लाभार्थियों को कुल 858 करोड़ रुपये की राशि जारी की। इनमें से किसानों के खाते में 659 करोड़ रुपये डाले गए। इस दौरान लाडो लक्ष्मी योजना की लाभार्थियों को तीसरी किस्त जारी की गई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा- दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को प्रति माह 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। फरवरी 2026 से, 1100 रुपये सीधे लाभार्थी के बचत बैंक खाते में जमा किए जाएंगे, जबकि शेष राशि 1,000 रुपये आरडी या एफडी में जमा किए जाएंगे। जमा की गई रकम ब्याज के साथ लाभार्थी को दी जाएगी। वहीं, इस योजना के तहत जिन तीन नई श्रेणियों को जोड़ा गया है, उन्हें भी फरवरी से लाभ मिलना शुरू होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पात्र लड़कियों व महिलाओं को तीन किस्तों में अब तक कुल 441 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। बीते साल 31 दिसंबर तक 9,98,650 महिलाओं ने एप के माध्यम से आवेदन किया, जिनमें से 8,63,918 को पात्र पाया गया। वहीं, हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत योग्य महिलाओं को हर महीने 500 रुपये की सब्सिडी वाली कीमत पर गैस सिलेंडर दिया जाता है। शनिवार को जारी की गई सब्सिडी पिछले साल अक्तूबर महीने की है। वहीं, नवंबर व दिसंबर की सब्सिडी जल्द ही जारी की जाएगी।

किस योजना में कितना पैसा जारी किया गया
पराली न जलाने वाले 554405 किसानों को 461.75 करोड़
9,885 फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों के लिए 85.10 करोड़
धान की सीधी बुवाई करने वाले 31,605 किसानों को 75.54 करोड़
मेरी पानी- मेरी विरासत योजना के तहत 13,500 किसानों को 15.75 करोड़
आलू-फूलगोभी की खेती करने वाले 4,073 किसानों को भाव अंतर के रूप में 20 करोड़
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 8,63,918 लाभार्थियों को 181 करोड़ रुपये
हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत 6,08,842 लाभार्थियों को 18.56 करोड़ रुपये

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com