गन्ना किसानों के बकाए भुगतान को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एलान किया है. योगी ने कहा कि सरकार किसानों के गन्ना बकाया का पाई-पाई भुगतान करेगी. जरूरत पड़ी तो बकायेदार मिलों को नीलाम तक कर देंगे. योगी ने गुरुवार को लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ इलाके में जमुनाबाद फार्म स्थित कृषि महाविद्यालय के संपूर्ण कैंपस भवन का लोकार्पण एवं प्रशासनिक भवन का शिलान्यास किया.

इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी चीनी मिल ने गलतफहमी पाली होगी कि किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान रोककर स्वयं कमाई कर लेगा, तो ऐसा नहीं होगा. गन्ना किसान बेफिक्र रहें.
उन्होंने कहा, “महाराजगंज में ऐसी ही एक मिल को नीलाम करके हमने गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान कराया है. जरूरत पड़ने पर गन्ना किसानों के लिए बकायेदार मिलों को नीलाम करके भुगतान किया जाएगा.”
उन्होंने कहा कि 15 वर्षो में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने जो जड़ता पैदा कर रखी थी, उसे दूर करने में अथक परिश्रम करना पड़ रहा है. उस परिश्रम का परिणाम किसानों और नौजवानों के हित में देखने को मिल रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal