किसानों की फसल को MSP पर ही ख़रीदा जाएगा : CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों की फसल को MSP पर खरीदने की व्यवस्था की गई है.गन्ना किसानों को 1,12,000 करोड़ रुपए का गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है. बंद चीनी मिलों को फिर से चलाने की व्यवस्था की जा रही है.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि जिस सकारात्मक सोच के साथ पिछली बैठक हुई है तो मुझे आशा है कि 4 जनवरी को होने वाली बैठक में हल निकलेगा और ये आंदोलन भी खत्म हो जाएगा.

देश के अलग-अलग हिस्सों के 850 से अधिक शिक्षाविदों ने नए कृषि सुधारों का समर्थन करते हुए कहा है कि ये सुधार कृषि व्यापार को प्रतिबंधों से मुक्त करने और किसानों को प्रतिस्पर्धी कीमतों पर अपनी उपज बेचने में सक्षम बनाने का प्रयास करते हैं.

उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, “नए कानून किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए पूर्ण स्वायत्तता प्रदान करते हैं. हम किसानों को अपनी आजीविका की सुरक्षा के लिए सरकार के आश्वासन पर पूरा विश्वास करते हैं. सरकार अभी भी न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन के सिद्धांत को देने के लिए प्रतिबद्ध है.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com