मिस इंडिया रह चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता अब ख़बरों से बाहर ही रहती हैं। उनको लेकर ताज़ा अपडेट यह है कि वो सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आईं और इन तस्वीरों में पहली ही नज़र में उनको पहचान पाना मुश्किल है। अच्छी बात यह है कि वो स्माइल कर रही हैं और खुश और ज़िंदादिल नज़र आ रही हैं! 
‘आशिक बनाया आपने’ में तनुश्री को आप सबने इमरान हाशमी के साथ एक बोल्ड अंदाज़ में देखा था। लेकिन, अब तनुश्री का लुक पूरी तरह से बदल गया है। आप देख सकते हैं इस नीले और ब्लैक रंग के आउटफिट में वो बिल्कुल अलग लग रही हैं। लेकिन, उनके चहरे पर ख़ुशी साफ़ चमक रही है। हाल ही में अपनी बहन इशिता के शादी पर भी वो नहीं दिखीं थीं। दरअसल वो अमेरिका में रहती हैं और उनका ज़्यादातर समय अब अध्यात्म में गुज़रता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal