रियलमी ने आज भारत में अपनी Realme 5 सीरीज से पर्दा उठाया. कंपनी ने नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में अपने दो नए स्मार्टफोन Realme 5 और Realme 5 Pro लॉन्च किए. जहां रियलमी 5 एक बजट स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है, इसके प्रो वेरियंट की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है.
कंपनी का दावा है कि यह 48 मेगापिक्सल क्वॉड-कैमरे के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन है. क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ आने वाले वाले इस फोन में 4035 mAh की बैटरी दी गई है. बाजार में इस फोन का मुकाबला रेडमी नोट 7 प्रो से है.
Realme 5 Pro स्मार्टफोन में 6.3 इंच की FHD+ ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन दी गई है, वहीं Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले है. दोनों ही फोन का रेजॉलूशन 2340 × 1080 पिक्सल है.रियलमी 5 प्रो में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 712 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है,
रेडमी नोट 7 प्रो ऑक्टा कोर 2.0 GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है.रियलमी 5 प्रो को तीन रैम ऑप्शन- 4GB, 6GB, 8GB में पेश किया गया है. वहीं बाजार में रेडमी नोट 7 प्रो के 2 रैम ऑप्शन- 4GB, 6GB मौजूद हैं. बात की जाए इंटरनल स्टोरेज की तो दोनों फोन 64GB और 128GB ऑप्शन के साथ आते हैं.
रियलमी 5 प्रो जहां ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड कलर ओएस 6.0 पर चलता है, वहीं रेडमी नोट 7 प्रो MIUI 10 बेस्ड ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है. रियलमी 5 प्रो 48MP+8MP+2MP+2MP के 4 कैमरे दिए गए हैं. रेडमी नोट 7 प्रो 48MP+5MP कैमरे से लैस है।सेल्फी के लिए रियलमी 5 प्रो फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
रेडमी नोट 7 प्रो में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा है.रियलमी 5 प्रो में 4,035 mAh की बैटरी और रेडमी नोट 7 प्रो 4,000 mAh की बैटरी दी गई है. Realme 5 Pro स्पार्कलिंग ब्लू, क्रिस्टल ग्रीन इन दो कलर में मिलेगा.वहीं, रेडमी नोट 7 प्रो नेप्ट्यून ब्लू, नेबुला रेड और स्पेस ब्लैक कलर में मिलता है.
Realme 5 Pro स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है. यह कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है. Realme 5 Pro के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है.
8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है.Redmi Note 7 Pro की तो इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है. यह कीमत 4GB रैम +64GB स्टोरेज की है. वहीं, 6GB रैम +128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है. कंपनी ने हाल ही में इस फोन का 6GB + 64GB वेरियंट भी लॉन्च किया था जिसकी कीमत 14,999 रुपये है.