किडनी साफ करनी है तो पीजिए घर पर बना ये ड्रिंक, होगा फायदा….
December 9, 2016
Uncategorized
नई दिल्ली आपकी किडनी एक महत्व्पूर्ण अंग है जो शरीर में कई ज़रूरी कार्य करती है। पर Toxin के जमा हो जाने से किडनी ठीक से काम नहीं कर पाती।
इसलिए यह ज़्यादा ज़रूरी हो जाता है कि किडनी से गंदगी और टॉक्सिन को निकाल कर इसे Detoxify किया जाए जो कुछ समय से जमा हो रहे होते हैं। अगर आपकी किडनी टॉक्सिन से भरी होती है तो किडनी में इंफेक्शन हो जाता है।
किडनी की बीमारी के कुछ लक्षण हैं मिचली, उल्टी, भूख नहीं लगना आदि। अगर आप इनमें से किसी भी लक्षण से परेशान हैं तो डॉक्टर से ज़रूर मिलें। अगर आपकी किडनी में इंफेक्शन है तो यह आपके पूरे स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है।
कुछ गम्भीर और दुर्भाग्यपूर्ण केस में तो मरीज़ की जान तक चली गई है। इसलिए किडनी में से अशुद्धि निकलने के लिए इसे डिटॉक्सीफाई करने की ज़रूरत होती है ताकि यह सही ढंग से बिना किसी बाधा के काम कर सके। इसलिए आज आज हम आपको एक असरदार घर पर बनने वाले ड्रिंक के बारे में बताएंगे जो आपकी किडनी को प्राकृतिक रूप से साफ कर देगा। इस ड्रिंक को बनने में लगने वाला सामान किडनी को साफ रखने के लिए ही बना है।
ताज़ा अदरक की जड़
2-3 पके हुए सेब
2-3 छोटे चम्मच निम्बू का रस
1 ग्लास शुद्ध पानी
बनाने की विधि:
इन सारी सामग्रियों को जूसर में फेंट लें। मिक्सर को स्ट्रेन कर शेष निकाल लें। अब इसे अच्छे से चला लें।
इस ड्रिंक को सवेरे खाली पेट पीना लाभदायक होता है।
नोट: पहले थोड़ा सा पीकर यह जांच लें कि इसका शरीर पर कोई विपरीत असर तो नहीं पड़ रहा। अगर आप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो इस ड्रिंक को पीने से पहले आपको डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए।
2016-12-09