किंगफिशर कैलेंडर में भारत की सुश्री मिश्रा, शुभ्रा अयप्पा, दीवा धवन और श्रीलंका की मदुशा मायाडुने जैसी कई मशहूर और हॉट मॉडल नजर आने वाली हैं. आपको बता दें फोटोग्राफर अतुल कासबेकर पिछले कुछ दिनों से इंस्टाग्राम पर इन मॉडल्स को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं और इनके बारे में बता रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि अब तो किंगफिशर कैलेंडर का इस साल का टीजर भी आ गया है. इस टीज़र में इटली के सार्दिनिया आइलैंड पर इन खूबसूरत मॉडल्स की अदाओं के जलवे दिख रहे हैं.

नया साल आते ही किंगफिशर कैलेंडर के कैलेंडर के आने का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है और ऐसा हो भी क्यों ना ये कैलेंडर में कई खूबरसूरत मॉडल्स की हॉट और दिलकश अदाओं से जो भरा हुआ होता है. इन दिनों किंगफिशर कैलेंडर 2019 की तस्वीरें सामने आने लगी हैं. जानकारी के मुताबिक इस बार फोटोग्राफर अतुल कासबेकर ने इटली के सार्दिनिया आइलैंड पर किंगफिशर कैलेंडर के लिए शूट किया है.
आपको बता दें किंगफिशर कैलेंडर के लिए अतुल कासबेकर ने ही पिछली बार फोटोशूट किया था. पिछले साल अतुल कासबेकर ने क्रोएशिया में ये फोटोशूट किया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें भगोड़े बिजनेसमैन विजय माल्या का वेंचर किंगफिशर कैलेंडर फैशन इंडस्ट्री में मॉडल्स के लिए लॉन्चिंग पैड की तरह है. इस कैलेंडर के लिए ही फोटोशूट करवाने के बाद कई मॉडल्स की बॉलीवुड में आने की राह आसान हो जाती है. अब तक इस कैलेंडर के लिए दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, नरगिस फाखरी, लीजा हेडन, ईशा गुप्ता और सैयमी खैर जैसी एक्ट्रेसेस फोटोशूट करवा चुकी हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal