विश्वनाथ धाम में जल्द ही एआई युक्त हाई डेफिनेशन कैमरे लगाए जाएंगे। इससे धाम परिसर में कहीं कोई गिर जाए या कोई सामान छोड़ जाए तो उसका अलर्ट सुरक्षा कर्मियों को मिल जाएगा।
श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर में कहीं कोई गिर जाए या फिर कोई सामान छोड़ जाए तो उसका अलर्ट सुरक्षा कर्मियों को मिल जाएगा। जल्द ही एआई युक्त हाई डेफिनेशन कैमरे विश्वनाथ धाम में लगाए जाएंगे। इन कैमरों की मदद से धाम परिसर में धक्का-मुक्की आदि की निगरानी आसानी से हो सकेगी। फेस रिकग्निशन कैमरे भी लगाए जाएंगे।
पुलिस कर्मियों और मंदिर प्रशासन के स्थायी कर्मियों की रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडी बनाई जाएगी। श्री काशी विश्वनाथ धाम की स्थायी सुरक्षा समिति की बैठक शनिवार को मंडलायुक्त सभागार में हुई। बैठक में सहमति बनी कि विश्वनाथ धाम को पैरामीटर इंट्रूजन डिटेक्शन सिस्टम (पीआईडीएस) से लैस किया जाए ताकि कोई धाम की दीवार फांद कर गलत तरीके से घुसे तो उसका अलर्ट सुरक्षाकर्मियों को मिल जाए।
विज्ञापन
एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस किया जाएगा विश्वनाथ धाम
इसके अलावा विश्वनाथ धाम को एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस करने पर सहमति बनी। विश्वनाथ धाम परिसर में चेकिंग पॉइंट की संख्या बढ़ा कर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) की संख्या बढ़ाई जाएगी। बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, एडीजी सुरक्षा रघुबीर लाल, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी और पुलिस-प्रशासन, सीआरपीएफ और आईबी के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जल पुलिस को आधुनिक संसाधनों से किया जाएगा लैस
बैठक में जल पुलिस को आधुनिक संसाधनों से लैस किए जाने के मसले पर सहमति बनी है। जल्द ही जल पुलिस को गंगा में पेट्रोलिंग के लिए चार मोटरबोट दी जाएगी। अन्य संसाधनों के संबंध में स्थानीय स्तर से प्रस्ताव शासन के पास जाएगा तो उस पर स्वीकृति प्रदान की जाएगी।