सत्यराज ने बयान जारी करके कहा- “मैं कर्नाटक के ख़िलाफ़ नहीं हूं। मैं नौ साल पहले दिए गए अपने बयान के लिए माफ़ी मांगता हूं।” 2008 में सत्यराज ने कावेरी विवाद को लेकर तमिल किसानों के समर्थन में भाषण दिया था।गुरुवार को कन्नड़ संगठनों ने सत्यराज को माफ़ी मांगने के लिए आठ दिन का वक़्त दिया था। डायरेक्टर एसएस राजामौली ने एक वीडियो संदेश के ज़रिए कन्नड़ संगठनों से अपील की थी कि वो सत्यराज के कमेंट की वजह से बाहुबली 2 का विरोध ना करें।
राजामौली ने सत्यराज के बयान से दूरी बनाते हुए कहा था कि फ़िल्म रिलीज़ नहीं हुई तो सत्यराज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वो तो फ़िल्म के कई कलाकारों में से एक हैं। वो ना डायरेक्टर हैं और ना प्रोड्यूसर।मगर, संगठनों की तरफ से साफ़ कह दिया गया था कि सत्यराज की माफ़ी के बग़ैर वो फ़िल्म को रिलीज़ नहीं होने देंगे। कन्नड़ संगठनों ने फ़िल्म की रिलीज़ के दिन 28 अप्रैल को बेंगलुरु बंद का आह्वान भी किया था।