कालाष्टमी के दिन भूलकर भी ना करें ये 8 काम, नही तो रोते-रोते पूरी जिन्दगी कट जायेंगी आंखे

इस बार कालाष्टमी 29 नंवबर, गुरुवार को मनाई जाएगी। कालाष्टमी के दिन भगवान शिव के रूप काल भैरव की आराधना की जाती है। इनका एक नाम दंडपाणी भी हैं।
आइए जानते हैं कालाष्टमी के दिन न करने वाले काम, जिन्हें अगर आपने किया तो जिंदगी भर पछताना पड़ेगा-
1 –  काल भैरव जयंती के दिन झूठ नहीं बोलना चाहिए।
2  -अन्न ग्रहण न करें। ये नियम केवल उनके लिए हैं जो व्रत करेंगे।
3 – गंदगी न करें। घर की साफ-सफाई करें।
4 – कुत्ते को मारे नहीं। संभव हो तो कुत्ते को भोजन कराएं।
5 – नमक न खाएं। नमक की कमी महसूस होने पर सेंधा नमक खा सकते हैं।
6 – माता-पिता और गुरु का अपमान न करें।
7 – बिना भगवान शिव और माता पार्वती के काल भैरव पूजा नहीं करना चाहिए।
8 – रात में सोना नहीं चाहिए। संभव हो तो जागरण करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com