वियतनाम में कार दुर्घटना में एक ही परिवार के 14 सदस्यों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि सभी लोग एक शादी में जा रहे थे, तभी कार एक ट्रक से जा टकराई। अधिकारियों के मुताबिक, 16 सीटों वाली वैन रविवार को लगभग दोपहर 2:30 बजे एक कंटेनर ट्रक से टक्कराई, जिसमें 13 लोगों की मौत तुरंत हो गई और एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। एक पुलिसकर्मी ने अपना नाम न बताने के शर्त पर कहा, ‘मरे हुए सभी लोगों के पार्थिव शरीर को दफनाने के लिए उनके घर वापस भेज दिया गया है। इसके अलावा हम इस हादसे में घायल हुए कुछ लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में करा रहे हैं।’
पिछले साल 8,200 लोगों की मौत
बता दें कि वियतनाम में सड़क दुर्घटनाएं मौत का प्रमुख कारण हैं, यहां यातायात कानूनों का पालन बहुत कम किया जाता है। पिछले साल वियतनाम में यातायात दुर्घटनाओं में 8,200 लोगों की मौत हो गई थी। मारे गए ज्यादातर लोग मोटरबाइक से थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वियतनाम के हनोई और हो ची मिन्ह में मोटरबाइक और कारों की संख्या अधिक है, यहां आए दिन पैदल चलने वाले लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
पाकिस्तान में भी ट्रैफिक उल्लंघन की शिकायत
बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक ट्रेलर ने रोड साइड खड़ी एक बस को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हुए थे। वियतनाम की तरह पाकिस्तान में भी सड़क दुर्घटनाएं आम हैं। उनमें से ज्यादातर बेकार ड्राइविंग और खराब सड़कों के कारण होती हैं। इसके अलावा यहां भी ट्रैफिक उल्लंघन की काफी शिकायतें आती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal