कार्तिक आर्यन नहीं, Chandu Champion के लिए पहली पसंद था 792 करोड़ी फिल्म देने वाला ये एक्टर

बॉलीवुड में अक्सर ऐसा होता है कि किसी फिल्म की जो फाइनल स्टारकास्ट होती है, वो पहली पसंद नहीं होती। कई बार सितारे डेट्स की वजह से इनकार कर देते हैं, तो कभी स्क्रिप्ट उन्हें पसंद नहीं आती। साल 2024 में आई ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर भी अब ऐसा ही एक बड़ा खुलासा हुआ है। फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया, लेकिन अब सामने आया है कि कार्तिक आर्यन इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे।

कार्तिक आर्यन से पहले ये थे पहली पसंद
हाल ही में एक इंटरव्यू में ‘दोपहिया’ और ‘अमावस’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर भुवन अरोड़ा ने बताया कि ‘चंदू चैंपियन’ दरअसल पहले सुशांत सिंह राजपूत करने वाले थे। यह फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है, और इसके अधिकार सुशांत ने खुद खरीदे थे। भुवन ने बताया कि एक बार एयरपोर्ट पर उनकी सुशांत से मुलाकात हुई थी, जहां उन्होंने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी प्लानिंग साझा की थी।

भुवन के मुताबिक, सुशांत इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित थे। उन्होंने मुरलीकांत पेटकर से मिलकर उनके जीवन के अधिकार लिए थे और इस पर एक मोटिवेशनल फिल्म बनाने का सपना देखा था। दोनों कलाकारों के बीच एक्टिंग को लेकर गहरा जुड़ाव था, और इस फिल्म को लेकर बातचीत भी हुई थी। लेकिन 14 जून 2020 को सुशांत के निधन के बाद, ये सपना अधूरा रह गया।

मुरलीकांत पेटकर ने खुद किया था खुलासा
भुवन अरोड़ा ने बताया कि जब 2024 में ‘चंदू चैंपियन’ रिलीज हुई और उन्होंने मुरलीकांत पेटकर का एक इंटरव्यू देखा, तो उन्हें यह बात याद आई। इंटरव्यू में मुरलीकांत ने खुद कहा था कि सबसे पहले यह फिल्म सुशांत करने वाले थे। उन्होंने सुशांत की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया और बताया कि यह खबर सुनने के बाद वे पूरी तरह टूट गए थे। कबीर खान द्वारा निर्देशित ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून 2024 को रिलीज हुई थी। फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन कार्तिक आर्यन के अभिनय की खूब सराहना की गई थी।

सुशांत सिंह राजपूत का करियर
सुशांत के करियर की बात करें तो ‘पीके’, ‘एम.एस. धोनी’, ‘केदारनाथ’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया था। ‘पीके’ ने 340 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था, और सुशांत ने इसमें एक छोटा लेकिन यादगार किरदार निभाया था। अभिनेता ने टीवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। आझ भले ही ‘चंदू चैंपियन’ में कार्तिक आर्यन हैं, लेकिन सुशांत की मौजूदगी की कमी आज भी उनके फैंस और फिल्म से जुड़े लोगों को महसूस होती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com