कानपुर: बिल्हौर के अरौल थाना क्षेत्र से गुजरे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह दिल्ली के कश्मीरी गेट और आनंद विहार से क्रमश: गोंडा और सिद्धार्थ नगर के लिए निकली दो स्लीपर बसें मकनपुर के समीप ओवरटेक के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। अरौल थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर तत्काल करीब 50 घायलों को सीएचसी बिल्हौर में भर्ती कराया गया है।
जहां 26 गंभीर घायलों को कानपुर हैलट रेफर किया गया है। मामूली घायलों की मलहम पट्टी कराकर अन्य वाहनों से गंतव्य को भेजा जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त बसों के चालक मौके से गायब हैं। जबकि दुर्घटनाग्रस्त बसों को एक्सप्रेसवे से हटवाकर यातायात बहाल कराया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal